कर्जमाफी और फसल का सही मूल्य की मांग को लेकर महाराष्ट्र के किसानों ने राज्य सरकार के खिलाफ मुंबई में आत्मक्लेश यात्रा निकाली.
मुंबई: कर्जमाफी और फसल का सही मूल्य की मांग को लेकर महाराष्ट्र के किसानों ने राज्य सरकार के खिलाफ मुंबई में आत्मक्लेश यात्रा निकाली. यह पदयात्रा पुणे से लेकर मुंबई तक निकाली गई. यात्रा के दौरान किसानों ने राज्य सरकार से कर्जमाफी और फसल का सही मूल्य देने की मांग को लेकर नारेबाजी किए.
यह यात्रा सांसद राजू शेट्टी की अगुवाई में निकाली गई. इस तरह से सांसद राजू शेट्ठी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावती बिगुल फूंक दिया है. बता दें कि महाराष्ट्र में लगातार सूखे के कारण किसानों पर भारी कर्ज हो गया है जिसके बाद वो आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे हैं. आए दिन कर्ज को लेकर किसानों के आत्महत्या की खबरे आती रहती है.
ये भी पढ़ें-मुंबई: नहीं हुई नालों की सफाई, हफ्ते के अंत तक दस्तक देगा मानसून
इसके बाद भी राज्य सरकार किसानों के लिए ठोस कदम उठाने में अभी तक नाकाम साबित हुई है. सरकार के इसी उदासीन रवैये ने किसानों को खेत छोड़कर सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया है. किसानों ने पुणे से लेकर महाराष्ट्र के मुंबई स्तिथ राज्यपाल के आधिकारिक निवास राजभवन तक आत्मकलेश यात्रा निकाली.
किसानों की माने तो बीजेपी सरकार महाराष्ट्र के किसानों के साथ दोगला बर्ताव कर रही है एक तरफ उत्तर प्रदेश में किसानों का कर्ज माफ किया गया जबकि महाराष्ट्र के किसानों को आत्महत्या के लिए छोड़ दिया गया है. 22 मई को पुणे शहर से निकला ये मोर्चा आज महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलकर उन्हें निवेदन दिया.