मुंबई: मानसून की पहली बारिश मुंबई वासियों के लिए मुसिबत खड़ी कर सकती है. मुंबई के तमाम इलाक़ों में अब भी रोड निर्माण के कार्य चल रहे हैं. बता दें कि मुंबई में अभी भी 140 गड्ढ़े ऐसे हैं जिनमें बारिश का पानी भरते ही शहरवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार मुंबई में 3 जून तक मानसून दस्तक दे देगा. बावजूत इसके कहीं पर भी अभी तक बीएमसी ने गड्ढे भरने का काम सही से नहीं किया है. बता दें कि बारिश के कारण मुंबई में हर साल शहरवासियों को परेशानी झेलनी पड़ती है. इसके बाद भी बीएमसी कामों को तय समय पर करने में अभी तक असफल साबित हुआ है.
नाले भी हैं जाम
मुंबई की सड़कों का जो हाल है वो तो है ही लेकिन शहर के अधिकतर नालों की सफाई भी अभी तक नहीं हो पाई है. कोंग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा है की इस साल केवल 25 प्रतिशत नालों की सफाई ही हो पाई है, बाकी के नाले वैसे ही बजबजा रहे हैं. निरूपम ने कहा कि अगर इन नालों की सफाई नहीं हुई तो पूरे शहर में पानी भर जाएगा.