Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Maharashtra 12th result 2017: परीक्षा परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट @mahresult.nic.in

Maharashtra 12th result 2017: परीक्षा परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट @mahresult.nic.in

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE), पुणे के 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड का आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Advertisement
  • May 30, 2017 8:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पुणे : महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE), पुणे के 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड का आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
 
इस साल 2017 में करीब 17 लाख छात्र बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं. बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 28 फरवरी से 25 मार्च के बीच आयोजित की गईं थीं. MSBSHSE बोर्ड प्रदेश की नौ डिविजनों (मुंबई, औरंगाबाद, पुणे, नासिक, लातूर, नागपुर, कोल्हापुर, अमरावती और रत्नागिरी) में ये परीक्षा आयोजित कराता है. 
 
इस बार भी लड़कियों ने मारी बाज़ी मारी है, कुल 89.50 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं,  जिनमें से छात्राओं का प्रतिशत 93.05 और छात्रों प्रतिशत 86.65 है. 12वीं की परीक्षा में कुल 12,79,406 विद्यार्थी बैठे थे. 
 
कैसे देखें अपना रिजल्ट-
1- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
2- Class XII Higher Secondary Certificate HSC results 2017 लिंक पर क्लिक करें.
3- जरुरी जानकारी भरें.
4-सब्मिट कर रिजल्ट प्रिंट करें.
 
कोकण विभाग में सबसे अधिक 95.20% बच्चे पास हुए है, जबकि मुंबई विभाग में 88.21% रिज़ल्ट है. 
 
अन्य विभागों का रिज़ल्ट … 
 
पुणे विभाग – 91.16%,
नागपूर विभाग – 89.05%,
औरगाबाद विभाग – 89.83
मुंबई विभाग – 88.83%,
कोल्हापूर विभाग – 91.40%,
अमरावती विभाग – 89.12%,
नाशिक विभाग – 88.22%,
लातूर विभाग – 88.22%,
कोकण विभाग – 95.20%,
 
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) के बारे में-
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) बोर्ड की स्थापना जनवरी 1966 में पुणे में हुई थी.

Tags

Advertisement