Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • AHSEC Class 12 Results 2017: परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट @ahsec.nic.in

AHSEC Class 12 Results 2017: परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट @ahsec.nic.in

आसाम हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) के 12वीं के तीनों वर्गों (कला, विज्ञान और वाणिज्य) के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.nic.in और resultsassam.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Advertisement
  • May 30, 2017 5:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गोवाहटी : आसाम हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) के 12वीं के तीनों वर्गों (कला, विज्ञान और वाणिज्य) के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.nic.in और resultsassam.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
 
कैसे देखें अपना रिजल्ट-
1- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.nic.in और resultsassam.nic.in पर जाएं.
2- Class 12 पर क्लिक करें.
3- रोल नंबर के अलावा जरुरी जानकारी दर्ज करें.
4- सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट आपके सामने होगा. 
 
 
इस साल 12वीं की परीक्षाएं 20 फरवरी से 20 मार्च के बीच आयोजित की गईं थीं. इस साल करीब 2.5 लाख छात्र-छात्राएं 12वीं की परीक्षा में बैठे हैं. जिनमें से 1,94,069 छात्र कला वर्ग, 17,894 छात्र वाणिज्य वर्ग और 37,350 छात्राओं ने विज्ञान वर्ग में हिस्सा लिया है. वहीं 2016 में कुल 3,78,671 लाख छात्र परीक्षा में बैठे थे. जिनमें से 84.73 प्रतिशत पास हुए थे. 
 
 
आसाम हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) बोर्ड राज्य की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कराता है. आसाम बोर्ड को HASEC के नाम से भी जाना जाता है.

Tags

Advertisement