Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Uttrakhand UBSE Results 2017 : इंतजार खत्म, थोड़ी देर में आएंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे

Uttrakhand UBSE Results 2017 : इंतजार खत्म, थोड़ी देर में आएंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) और उत्तरांखड बोर्ड की 10वीं और 12वीं के नतीजे आज सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे. 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in. और ubse.uk.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Advertisement
  • May 30, 2017 4:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
देहरादून : उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) और उत्तरांखड बोर्ड की 10वीं और 12वीं के नतीजे आज सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे. 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in. और ubse.uk.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
 
कैसे देखें अपना रिजल्ट-
1- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in. और ubse.uk.gov.in पर जाएं.
2- Class 10 या Class 12 पर क्लिक करें.
3- रोल नंबर के अलावा जरुरी जानकारी दर्ज करें.
4- सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट आपके सामने होगा. 
  
एसएमएस से जाने रिजल्ट-
 
10वीं के नतीजे
एसएमएस से अपना रिजल्ट जानने के लिए छात्र निम्न स्टेप फॉलो करें.
UK10 लिखकर स्पेश दे उसके बाद अपना रोल नंबर लिखें, फिर इसे 56263 नंबर पर भेज दें.
 
12वीं के नतीजे
UK12 लिखकर स्पेश दे उसके बाद अपना रोल नंबर लिखें, फिर इसे 56263 नंबर पर भेज दें.
 
 
 
हाईस्कूल में इस बार कुल 2,87,231 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. जिसमें से 2,81,763 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी. इसमें हाईस्कूल के 1,53,814 में से 1,50,573 एवं इंटर में 1,33,417 परीक्षार्थी में से 1,31,190 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा के लिए विभिन्न जिलों में 1319 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. 17 मार्च से इंटर व 18 मार्च से हाईस्कूल की परीक्षा हुई थी. पिछले साल 26 मई को रिजल्ट घोषित किया गया था.

Tags

Advertisement