पटना: बिहार सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में शराबबंदी पर दो टूक शब्दों में कहा कि उनके जीते-जी शराबंदी खत्म नहीं होगी. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के खिलाफ राज्य में सख्ती जारी रहेगी. जब तक सीएम की कुर्सी पर रहेंगे शराब पीने या उसके अवैध कारोबार में लगे लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा.
सीएम नीतीश ने ये बात पटना के एक निजी अस्पताल के कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि हम छोड़ने वाले नहीं हैं, बाकी उपर वाले के हाथ में है. पटना के महावीर वात्सल्य अस्पताल के स्थापना दिवस समारोह के उद्धाटन अवसर पर सीएम नीतीश ने कहा कि मैं निर्णय लेने के बाद सोचता नहीं. मैं अनुपालन में विश्वास करता हूं.
सीएम ने कहा कि कुछ दिन पहले थानों में रखी अधिकांश शराब चूहों के पीने की खबर फैली थी, जिसके बाद न केवल थानों में रखी शराब को नष्ट करने का आदेश दिया बल्कि पुलिस को भी शराब के खिलाफ अभियान तेज करने का निर्देश दिया. राज्य में शराबबंदी के बाद भी शराब की उपलब्धता पर नीतीश कुमार ने कहा कि शराब पीने वाले ही ऐसा शोर मचाते है लेकिन आने वाले दिनों में किसी को नहीं छोड़ा जाएगा.
सामाजिक अभियान में लोगों की रूचि नहीं
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार को लोक राजनीति पर घंटो बोल सकते हैं लेकिन सामाजिक कार्यों में कोई रूचि नहीं लेते. उन्होंने कहा कि बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रगति हो रही है. नवजात मृत्यू दर नियमित टीकाकरण समेत दूसरे क्षेत्रों में काफी सुधार हुआ है.