हाईस्पीड ट्रेन ‘तेजस’ में पहले हेडफोन चोरी और अब सीट पर बैठा मिला कौआ

देश की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सेमी हाई स्पीड तेजस ट्रेन अब भारतीय पटरी पर दौड़ने लगी है. मगर जब से ये ट्रेन चलने लगी है, तब से ही कई वजहों के कारण ये सुर्खियों में बनी हुई है. कभी इसके शीशे तोड़ दिये जाने की खबर, तो कभी हेडफोन चोरी होने की खबर ने इसे सुर्खियों में बनाए हुए हैं. लेकिन अब तेजस ट्रेन में एक कौआ के पाये जाने की खबर फिर से वायरल हो रही है.

Advertisement
हाईस्पीड ट्रेन ‘तेजस’ में पहले हेडफोन चोरी और अब सीट पर बैठा मिला कौआ

Admin

  • May 29, 2017 3:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: देश की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सेमी हाई स्पीड तेजस ट्रेन अब भारतीय पटरी पर दौड़ने लगी है. मगर जब से ये ट्रेन चलने लगी है, तब से ही कई वजहों के कारण ये सुर्खियों में बनी हुई है. कभी इसके शीशे तोड़ दिये जाने की खबर, तो कभी हेडफोन चोरी होने की खबर ने इसे सुर्खियों में बनाए हुए हैं. लेकिन अब तेजस ट्रेन में एक कौआ के पाये जाने की खबर फिर से वायरल हो रही है.

दरअसल, मुंबई के मझगांव यार्ड में तेजस ट्रेन के भीतर एक कौआ पाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता कि पूरी ट्रेन खाली है और कौआ सीट पर इधर-उधर कर रहा है. एक-दो लोग उसे भगाने की कोशिश भी कर रहे हैं. 
 
बता दें कि तेजस ट्रेन पूरी तरह से एसी है.  ये भारत की सुपरफास्ट ट्रेन है, जो मुंबई से गोवा के बीच चलती है. ये ट्रेन करीब दो सौ किलोमीटर की रफ्तार से चलती है. साथ ही ट्रेन में वाई-फाई से लेकर हर तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं.
 
गौरतलब है कि ट्रेन में हेडफोन चोरी होने के बाद से रेलवे ने 30 रुपये वाले हेडफोन देने की बात कही है. 

Tags

Advertisement