Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गन्ने का नहीं बल्कि पान का शौकीन है ये हाथी

गन्ने का नहीं बल्कि पान का शौकीन है ये हाथी

आज हम आपको एक ऐसा अनोखा हाथी की कहानी बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. अब आप सोचेंगे ये अनोखा कैसे है तो आपको बता दें कि आपने अक्सर हाथी को गन्ने, हरे पौधों के डंठल खाते देखा होगा लेकिन मध्य प्रदेश का ये हाथी अपनी सुबह की शुरूआत पान खा कर करता है.

Advertisement
  • May 29, 2017 2:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भोपाल: आज हम आपको एक ऐसा अनोखा हाथी की कहानी बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. अब आप सोचेंगे ये अनोखा कैसे है तो आपको बता दें कि आपने अक्सर हाथी को गन्ने, हरे पौधों के डंठल खाते देखा होगा लेकिन मध्य प्रदेश का ये हाथी अपनी सुबह की शुरूआत पान खा कर करता है.
 

बता दें कि मध्य प्रदेश में एक ऐसा हाथी है जो पान खाने का शौकीन है. यह हाथी रोज एक तय वक्त पर पान की दुकान पर जाता है और अपना पसंदीदा पान खाकर वापस आ जाता है. यह नजारा मध्य प्रदेश के सागर जिले में रोज देखने को मिलता है. महावत दिन में उसे लेकर पान की दुकान पर आता है.

 
पानवाला पहले से ही उस हाथी के लिए खासतौर से तैयार किया हुआ पान सजाकर रखता है जो हाथी के आने पर अपने हाथ से उसे खिला देता है. हाथी इसके बाद पान की दूसरी दुकानों का चक्कर लगाने निकल पड़ता है और हर दुकान पर यही प्रक्रिया देखने को मिलती है.
 
इसके बाद पानवाला हाथी की सूंड़ छूकर उसे नमन करता है और हाथी सूंड़ उठाकर पानवाले को आशीर्वाद देता है. सागर के लोगों के लिए यह नजारा आम है लेकिन जो भी इसे पहली बार देखता है वह इसकी कहानी पूछे बिना नहीं रह पाता. इस हाथी को पान की लत कब से और कैसे लगी इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है.

Tags

Advertisement