केरल के बाद IIT मद्रास के छात्रों ने कैंपस में रखी बीफ पार्टी

केरल के बाद अब IIT मद्रास के 50 से अधिक स्टूडेंट्स ने कैंपस में ही बीफ फेस्ट आयोजित किया, इससे पहले शनिवार को केरल में बीफ फेस्ट रखा गया था

Advertisement
केरल के बाद IIT मद्रास के छात्रों ने कैंपस में रखी बीफ पार्टी

Admin

  • May 29, 2017 12:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मद्रास: केरल के बाद अब IIT मद्रास के 50 से अधिक स्टूडेंट्स ने कैंपस में ही बीफ फेस्ट आयोजित किया. स्टूडेंट्स केंद्र के उस कानून का विरोध कर रहे थे जिसमें बूचड़खानों के लिए मवेशियों की खरीदी-बिक्री को बैन कर दिया है.
 
बता दें कि इससे पहले शनिवार को केरल में बीफ फेस्ट रखा गया था. जिसमें गौहत्या की गई. केरल में कई जगहों पर केंद्र सरकार के मारे जाने के लिए मवेशियों की बिक्री पर रोक के फैसले का विरोध किया जा रहा है. मारे जाने के लिए मवेशियों की बिक्री पर रोक के बाद केरल में विरोधी सड़क पर उतर आए हैं.
 
 
हालांकि पुलिस कुछ लोगों पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है. मामले में केरल युथ कांग्रेस नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. यूथ कांग्रेस के कुछ नेताओं की ओर से बीफ फेस्ट आयोजित किए जाने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह सोच से परे है, यह अस्वीकार है. कांग्रेस पार्टी इस घटना की घोर निंदा करती है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीफ फेस्ट की घटना में शामिल यूथ कांग्रेस के नेताओं को पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है. 
 
 
इसलिए केरल में हो रहा विरोध
केंद्र सराकर का नियम पूरे देश के लिए है लेकिन केवल केरल में विरोध के पीछे बीफ का व्यापार है. बता दें कि उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, केरल और दक्षिण के कुछ राज्य हैं जहां बड़े स्तर पर बीफ का व्यापार होता है.

Tags

Advertisement