Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Video: बेंगलुरु में कोई ‘बर्फबारी’ नहीं हुई बल्कि ये तो जहरीला झाग है

Video: बेंगलुरु में कोई ‘बर्फबारी’ नहीं हुई बल्कि ये तो जहरीला झाग है

आपने कश्मीर में बर्फबारी तो देखी ही होगी और अगर किसी ने नहीं देखा है तो तस्वीर में तो देखा ही होगा, लेकिन क्या आपने कभी सोचा था कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भी 'बर्फबारी' हो सकती है. जाहिर सी बात है ऐसा कोई सोच भी नहीं सकता, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि आज यहां लोगों को 'बर्फबारी' का सामना करना पड़ गया.

Advertisement
  • May 29, 2017 8:53 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरु : आपने कश्मीर में बर्फबारी तो देखी ही होगी और अगर किसी ने नहीं देखा है तो तस्वीर में तो देखा ही होगा, लेकिन क्या आपने कभी सोचा था कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भी ‘बर्फबारी’ हो सकती है. जाहिर सी बात है ऐसा कोई सोच भी नहीं सकता, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि आज यहां लोगों को ‘बर्फबारी’ का सामना करना पड़ गया.
 
बेंगलुरु को भले ही बारिश से राहत मिल गई हो लेकिन उन्हें आज सड़क पर हुई ‘बर्फबारी’ ने काफी परेशान कर दिया. बेंगलुरु की वॉर्थूर झील से आज सुबह सफेद जहरीला झाग निकला, जो आसपास के इलाके में फैल गया. झाग उड़ते हुए सड़क से लेकर मॉल और अस्पताल में भी घुस गया.
 
एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया में खासा वायरल हो रहा है. सफेद झाग झील के प्रदूषित होने की वजह से निकला. उद्योगों से निकलने वाले प्रदूषित पदार्थों की वजह से यह झील काफी प्रदूषित हो चुकी है.
 
कर्नाटक सरकार ने कुछ दिनों पहले बेंगलुरू की बेलंदूर झील को लेकर सख्त फैसला लिया था. सरकार ने झील को प्रदूषित करने वाले 76 उद्योगों को बद करवा दिया. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश पर सरकार ने यह कदम उठाया था. बेलंदूर झील में जल प्रदूषण की वजह से अक्सर जहरीला झाग निकलता था.
 
 

Tags

Advertisement