Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गुजरात में केंद्रीय मंत्री मनसुख पर पाटीदार आंदोलनकारी ने फेंका जूता

गुजरात में केंद्रीय मंत्री मनसुख पर पाटीदार आंदोलनकारी ने फेंका जूता

गुजरात के भावनगर जिले में रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया को विरोध का सामना करना पड़ा. कार्यक्रम में मंत्री जी भाषण दे रहे थे कि तभी एक युवक ने उनके ऊपर भारत माता की जय बोलते हुए जूता फेंक दिया.

Advertisement
  • May 29, 2017 5:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भावनगर : गुजरात के भावनगर जिले में रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया को विरोध का सामना करना पड़ा. कार्यक्रम में मंत्री जी भाषण दे रहे थे कि तभी एक युवक ने उनके ऊपर भारत माता की जय बोलते हुए जूता फेंक दिया.
 
गनीमत रही कि जूता मंत्री जी को लगा नहीं. पुलिस ने भावेश पटेल नाम के व्यक्ति को पकड़ लिया, लेकिन बाद में मंत्री जी ने उस शख्स को माफ कर दिया.
 
मनसुख मांडविया पर पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के भावनगर संयोजक भावेश पटेल ने जूता फेंका था. कहा जा रहा है कि पाटीदार आरक्षण की मांग को लेकर बीजेपी सरकार के विरोध में भावेश ने मंत्री जी पर जूता फेंका. 
 

 
बता दें कि गुजरात में आरक्षण की मांग को लेकर पाटीदार समुदाय आंदोलन कर रहा है. हार्दिक पटेल इस आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव में पाटीदार आरक्षण बड़ा मुद्दा बनता दिखाई दे रहा है.
 

Tags

Advertisement