बिहार : आंधी और वज्रपात से मची भारी तबाही, 29 की मौत

आसमानी आफत बिहार पर कुछ ऐसी बरसी की 23 लोग इसकी चपेट में आ गए, बिहार में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से मातम का माहौल पसर गया है.

Advertisement
बिहार : आंधी और वज्रपात से मची भारी तबाही, 29 की मौत

Admin

  • May 29, 2017 4:00 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मोतिहारी : आसमानी आफत बिहार पर कुछ ऐसी बरसी की 23 लोग इसकी चपेट में आ गए, बिहार में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से मातम का माहौल पसर गया है.
 
इससे पटना, जमुई, वैशाली समेत कई जिले प्रभावित हुए हैं. तेज बारिश और ओले गिरने से भी काफी क्षति पहुंची है. आसमानी आफत कुछ जगहों पर ऐसे बरसी की घर और झोपड़ी की दीवार ढह जाने के कारण पश्चिम चंपारण जिला के योगापट्टी में दो महिलाओं, दो किशोरी और एक किशोर की मौत हो गई और वहीं लौरिया अंचल में एक लड़का भी इसकी चपेट में आ गया.
 
आंधी और तेज बारिश के कारण फसल और साथ ही लीची के बगान भी काफी हद तक नष्ट हो गए हैं. मृत लोगों में ढढवा गांव के मैनेजर चौधरी एवं चंद्रावती देवी (55), दुधियवां गांव की शंभा देवी (40), भरथापट्टी गांव की रीमा कुमारी (14) एवं परमशीला कुमारी (16) शामिल हैं. सिर्फ इतना ही नहीं पूर्वी चंपारण में तेज बारिश के साथ-साथ वज्रपात की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई.
 

Tags

Advertisement