गोंडा दौरे पर पहुंचे सीएम योगी के लौटते ही एक की हत्या, SP आज करेगी विरोध प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रदेश के सबसे गंदे जिले गोंडा के दौरे पर थे. उनके वहां से लौटने के बाद ही एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. रविवार को गोंडा के साहबगंज इलाके में रात करीब आठ बजे कुछ बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी.

Advertisement
गोंडा दौरे पर पहुंचे सीएम योगी के लौटते ही एक की हत्या, SP आज करेगी विरोध प्रदर्शन

Admin

  • May 29, 2017 3:57 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
गोंडा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रदेश के सबसे गंदे जिले गोंडा के दौरे पर थे. उनके वहां से लौटने के बाद ही एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. रविवार को गोंडा के साहबगंज इलाके में रात करीब आठ बजे कुछ बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी.
 
अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से युवक पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया तो वहीं इस वारदात में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए. तीनों युवक कल रात एक मस्जिद से रमजान में तरावीह पढ़ कर लौट रहे थे.
 
घटना के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल है. यह घटना सीएम योगी के गोंडा से लौटने के कुछ ही घंटों बाद हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. इस वारदात में पप्पू मिस्त्री नाम के शख्स की मौत हुई है. यूपी पुलिस मामले की जांच कर रही है.
 
 
वहीं उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी ने 70 दिनों की योगी सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. आज समाजवादी पार्टी प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार के विरोध में सभी जिलों में प्रदर्शन करेगी. विरोध प्रदर्शन के दौरान राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपकर कानून व्यवस्था पर उनके हस्तक्षेप की अपील की जाएगी.

Tags

Advertisement