अहमदाबाद : गुजरात सेकेंडरी एंड हाईयर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) की 10वीं कक्षा (SSC) का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है. रिजल्ट, बोर्ड का आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर देखा जा सकता है. करीब 11 लाख छात्र-छात्राओं 10वीं की परीक्षा में बैठ थे. वहीं पिछले साल 10वीं कक्षा का रिजल्ट 68.04 प्रतिशत रहा. 10वीं में 7,79,623 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. लेकिन 7,75,013 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी.
कैसे जानें अपना रिजल्ट
– सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org या फिर gseb.results-nic.in पर पहुंचे.
– उसके बाद GSEB SSC Result 2017 लिंक पर क्लिक करें.
– आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
– सब्मिट लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
बता दें कि गुजरात बोर्ड 25 मार्च तक 10वीं की परीक्षा आयोजित कराई थी.