Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई पुलिस ने 10 लाख रुपए का अवैध नकली शराब किया बरामद

मुंबई पुलिस ने 10 लाख रुपए का अवैध नकली शराब किया बरामद

महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर तस्करी के माध्यम से बनावटी शराब लाने की घटना नई नहीं है. यहां आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. हाल ही में मुंबई के पास पालघर जिले तलासरी पुलिस ने 10 लाख रुपए का अवैध बनावटी शराब जब्त किया है.

Advertisement
  • May 28, 2017 7:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर तस्करी के माध्यम से बनावटी शराब लाने की घटना नई नहीं है. यहां आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. हाल ही में मुंबई के पास पालघर जिले तलासरी पुलिस ने 10 लाख रुपए का अवैध बनावटी शराब जब्त किया है.
 
सूत्रों  के मुताबिक तलासरी डोंगरी पाटीलपाडा इलाके में मोक्का के एक आरोपी के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद डहाणू डीवाएसपी सचिन पांडकार पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने पहुंची जहां पर पुलिस को मोक्का का आरोपी तो नहीं मिला लेकिन पुलिस ने डोगरीपाड़ा से दमन की बनावटी दस से बारा लाख की शराब जब्त कर ली डीवाएसपी सचिन पांडकार ने बताया की उनको एक गुप्त सूचना मिली थी.
 
मोक्का का एक आरोपी डोगरी पाटिलपाड़ा में छिपा हुआ जिसके बाद तलासरी के अन्य पुलिस कर्मियों के साथ इलाके को घेर लिया गया. रात का अंधेरा होने का फायदा उठाते हुए मोक्का का आरोपी भागने लगा. जिसका पुलिस कर्मियों ने पीछा किया लेकिन रास्ते में कुछ अन्य लोग भी पुलिस की टीम को देख कर भागने लगे.
 
जिसके बाद पुलिस टीम ने शक के आधार पर जब इलाके की तलाशी ली तो पुलिस ने एक वाड़ी में बने बंगले से छिपा कर रखी गयी बड़े पैमाने पर दमन की बनावटी शराब बड़ी संख्या में बियर की बोटल और विस्की की बोतलें और 6 फ्रीज को बरामद किया है.
 
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शराब की कीमत 10 से 12 लाख है लेकिन आरोपी रात के अंधेरे का लाभ लेकर फरार हो गए.
 

Tags

Advertisement