Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सेंट्रल रेलवे का साईनगर शिर्डी बना पहला कैशलेस रेलवे स्टेशन

सेंट्रल रेलवे का साईनगर शिर्डी बना पहला कैशलेस रेलवे स्टेशन

सोलापुर डिविजन में आने वाला यह स्टेशन अब पूरी तरह से डिजिटल व्यवस्था पर काम करेगा. टिकट बुकिंग से लेकर लेन-देन के सभी कार्य कैश लेस किया जाएगा.

Advertisement
  • May 27, 2017 3:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: सेंट्रल रेलवे ने साईनगर शिर्डी रेलवे स्टेशन जोन का पहला कैशलेस और डिजिटल ट्राक्जेंशन वाला स्टेशन बन गया है. सोलापुर डिविजन में आने वाला यह स्टेशन अब पूरी तरह से डिजिटल व्यवस्था पर काम करेगा. टिकट बुकिंग से लेकर लेन-देन के सभी कार्य कैश लेस किया जाएगा.
 
यहां तक की इस स्टेशन में कैटरिंग और पार्सल व अन्य विभागों में भी POS मशीनें लगा दी गई हैं. इस साल सेंट्रल रेलवे ने कुल तीन स्टेशनों को पूरी तरह से डिजिटल और कैशलेस करने की घोषणा पहले ही किया था. जिसके बाद अब सोलापुर डिविजन में पहला कैशलेस स्टेशन घोषित कर दिया गया है.
 
 
बता दे पूरे देश में डिजिटल ट्राक्जेक्शन को बढ़ावा देने के लिए रेलवे कुछ चयनित स्टेशनों को डिजिटल करने का प्लान तैयार किया है. जिसके लिए बहुत सारे स्टेशनों पर POS मशीन भी लगा दी गईं है. जिससे की डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा दिया जा सके और भष्ट्राचार पर लगाम लगाया जा सके. 
 
केश लेस भुगतान करने वाले को 30 जून से राहत
रेलवे ने कैश लेस इंडिया योजना को बढ़ावा देने के लिए अब स्टेशनों पर कैशलेस भुगतान करने वालों को भी 30 जून से राहत देने की घोषणा की है. अब सभी स्टेशनों पर कैश लेस भुगतान करने वाले लोगों को 5 प्रतिशत का डिस्काउंट देने की घोषणा की है. 

Tags

Advertisement