Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आतंकी सबजार बट की कहानी फिल्म ‘दिलजले’ के अजय देवगन से मिलती जुलती है

आतंकी सबजार बट की कहानी फिल्म ‘दिलजले’ के अजय देवगन से मिलती जुलती है

सेना ने आज एक एनकाउंटर में घाटी में हिजबुल के नए पोस्टर ब्वॉय सबजार बट को मार गिराया. सबजार आतंकी बुरहान वानी का बचपन का दोस्त था और बुरहान की मौत के बाद हिजबुल ने उसे एरिया कमांडर की जिम्मेदारी सौंपी थी.

Advertisement
  • May 27, 2017 2:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर: सेना ने आज एक एनकाउंटर में घाटी में हिजबुल के नए पोस्टर ब्वॉय सबजार बट को मार गिराया. सबजार आतंकी बुरहान वानी का बचपन का दोस्त था और बुरहान की मौत के बाद हिजबुल ने उसे एरिया कमांडर की जिम्मेदारी सौंपी थी.
 
कौन था सबजार बट?
 
हिजबुल का एरिया कमांडर सबजार बट कश्मीर के त्राल इलाके का रहने वाला था. बुरहान वानी उसका बचपन का दोस्त था. बुरहान वानी जब जिंदा था तो दोनों जंगलों में खींची तस्वीरों को इंटरनेट पर डालते थे जिससे वो घाटी में बहुत फेमस हो गए थे.
 
 
प्यार में मिली हार की वजह से बना आतंकी
 
मीडिया में छपी खबर के मुताबिक सबजार बट प्यार में नाकाम होने के बाद आतंकवाद के रास्ते पर चल पड़ा और उसने हथियार उठा लिया. रिपोर्ट के मुताबिक सबजार जिस लड़की से  प्यार करता था उसके घरवालों ने उसके शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. इसके बाद से सबजार आतंकी बन गया. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि जब बुरहान वानी के भाई की मौत के दौरान लोग प्रदर्शन कर रहे थे, उस वक्त वहां मौजूद एक सुरक्षाकर्मी से सबजार ने बंदूक छीन ली जिसके बाद उसे हिजबुल में जगह मिली. 
 
ये भी कहा जाता है कि सबजार ने कश्मीर के जंगलों में ही आतंक की ट्रेनिंग ली. उसपर सुरक्षाबलों के मुखबिरों के अलावा कई स्थानीय ग्रामीणों और ग्राम सरपंचों की हत्या करने का भी आरोप था. पुलिस ने भी सबजार के सिर पर इनाम घोषित कर रखा था. 
 

Tags

Advertisement