Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आतंकी सबजार की मौत के बाद घाटी में बिगड़े हालात, इंटरनेट सेवाओं फिर लगी रोक

आतंकी सबजार की मौत के बाद घाटी में बिगड़े हालात, इंटरनेट सेवाओं फिर लगी रोक

रमजान शुरू होने से एक दिन पहले घाटी में फिर से तनाव पैदा हो गया है. सेना द्वारा शनिवार को हिजबुल के टॉप कमांडर सबराज अहमद समेत दस आतंकियों के एनकाउंटर के बाद से घाटी में फिर से हिंसा भड़क उठी है. कई जगह हिंसक प्रदर्शन हुए. अनतंनाग में प्रदर्शनकरियों और सेना के बीच झड़प में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि कई दर्जन लोग घायल हैं.

Advertisement
  • May 27, 2017 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर: रमजान शुरू होने से एक दिन पहले घाटी में फिर से तनाव पैदा हो गया है. सेना द्वारा शनिवार को हिजबुल के टॉप कमांडर सबराज अहमद समेत दस आतंकियों के एनकाउंटर के बाद से घाटी में फिर से हिंसा भड़क उठी है. कई जगह हिंसक प्रदर्शन हुए. अनतंनाग में प्रदर्शनकरियों और सेना के बीच झड़प में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि कई दर्जन लोग घायल हैं.
 
 
आज ही घाटी में इंटनेट सेवाएं खोली गई थी लेकिन बिगड़े हालात के बाद फिर एक बार इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. पुलिस के मुताबिक बुरहान वानी के बाद घाटी में हिजबुल का नया पोस्टर ब्वॉय बना सरजार का एनकाउंटर होने के बाद त्राल समेत करीब 50 जगहों पर पत्थरबाजी हुई. 
 
उधर अलगाववादियों ने भी सबराज की मौत के विरोध में बंद का आव्हाण किया है जिससे घाटी में हालात और ज्यादा खराब होने की आशंका है. गौरतलब है कि बुरहान वानी की मौत के बाद से कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाओं में जबरदस्त तरीके से इजाफा हुआ है. आशंका है कि सबजार की मौत के बाद फिर एक बार घाटी उबल सकती है इसलिए घाटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.
 

Tags

Advertisement