वाराणसी: सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे हुए हैं. सीएम योगी ने आज सुबह सबसे पहले काशी के कोतवाल कहे जाने वाले कालभैरव मंदिर पहुंच रुद्राभिषेक किया. इसके बाद सीएम योगी काशी विश्वनाथ मंदिर भी गए.
दो दिनों के दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी शहर में कई विकास कार्यों का जायजा लिए. मंदिर से दर्शन करने के बाद वे सीधे वाराणसी के शिवप्रसाद गुप्ता हॉस्पिटल पहुंचे और वहां मरीजों का हाल जाना. सीएम ने शुक्रवार की रात सर्किट हाउस में आयोजित रात्रिभोज में लोगों से मुलाकात की.
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि काशी का विकास हो रहा है. विकास में जो बाधाएं हैं उन्हें समझ कर दूर करने आया हूं. सीएम ने कहा कि काशी और यहां के लोग बड़े सौभाग्यशाली हैं जिन्होंने देश को प्रधानमंत्री दिया.
सीएम योगी ने कहा कि काशी के विकास को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से तत्पर हैं. सीएम योगी आज शहर के कई इलाकों का दौरा करेंगे. जिसमें रामनगर, सामनेघाट-रामनगर गांगा पुल, लहरतारा फ्लाइवोर ब्रिज व अन्य जगहों पर जाकर कामों का जायजा लिया.
गंदी हमारी पहचान नहीं हो सकती
वाराणसी में सीएम योगी ने स्वच्छता की बात पर जोर दिया. सीएम ने कहा कि गंदगी हमारी पहचान नहीं हो सकती, स्वच्छता हमारी पहचान होनी चाहिए. सीएम ने कहा कि स्वच्छता रैंकिंग में काशी को 32वां स्थान मिला है. आप लोग चाहें तो काशी नंबर वन होगी. सीएम ने कहा कि अगले सर्वे में स्वच्छ शहरों में सबसे ज्यादा शहर यूपी के होंगे जबकि पिछली सरकार में सबसे ज्यादा गंदे शहर यूपी के थे.