जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के सैमूह गांव में एनकाउंटर की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में 3 आतंकियों के छुपे होने की संभावना है.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के सैमूह गांव में एनकाउंटर की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में 3 आतंकियों के छुपे होने की संभावना है. हालांकि ऑपरेशन अभी जारी है इसलिए पूरी जानकारी मिलनी बाकी है.
बता दे कि इसी इलाके में आतंकियों ने आज शाम आर्मी की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया था. जिसके बाद कुछ देर तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. इससे पहले मंगलवार को भी सुरक्षाबलों ने लश्कर के कश्मीर के कमांडर अबू दुजाना के छिपे होने की खबर मिलने के बाद हकरिपुरा में बड़े स्तर पर सर्च अभियान चलाया था.
J&K: Encounter started at Saimu Tral. Reportedly 3 terrorists trapped, tweets J&K DGP Shesh Paul Vaid
— ANI (@ANI_news) May 26, 2017
इधर पाकिस्तान घाटी में आतंकियों की घुसपैठ में लगातार मदद करता आ रहा है. इन्हीं आतंकियों की मदद लेकर पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में शांति व्यवस्था को बिगड़ने की लगातार कोशिशें करते आ रहा है, लेकिन इंडियन आर्मी पाकिस्तान को लगातार मुंहतोड़ जवाब देती रही है.
J&K: Terrorists attack Army patrol party at Saimooh village in Pulwama’s Tral, cordon and search operations started. pic.twitter.com/euXhUS8Kc7
— ANI (@ANI_news) May 26, 2017