मुंबई: सौ से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी बुढ़ी महिला को उसका बेटा अस्पताल में छोड़ फरार हो गया है. मां को अस्पताल में ही छोड़कर भाग जाने के मां के इलाज का खर्च बताया जा है. बेटे की फरार होने खबर सुन मां की आखें नहीं सूख रही हैं.
बेटे का इंतजार कर रही है की बेटा आये अस्पताल से डिस्चार्ज करवा कर घर ले चले. कई दिनों से बेटे के साथ-साथ परिवार की तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक कोई अता-पता नहीं है. अस्पताल का बिल लगभग डेढ़ लाख रुपए तक पहुंच गया है. बीमार महिला का नाम गीता कपूर है. गीता के बारे में बताया जा रहा है कि गीता बीते जमाने फिल्मों में काम भी कर चुकी है.
अब तक वो 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है जिसमें पाकीजा और रजिया सुल्तान जैसी फिल्में शामिल है. अस्पताल में मिली जानाकारी के अनुसार गीता पिछले महीने बीमार पड़ गईं थी जिसके बाद बेटे राजा कपूर ने 21 अप्रेल को उनको गोरेगांव के SRV अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल वालों मे राजा को फोन लगाया तो वो रिसीव नहीं कर रहा है. धीरे-धीरे एक महीने का समय बीत चुका है लेकिन राजा का कोई पता नहीं है. ना ही गीता के किसी परिवार का पता चल रहा है.
ओल्डएज होम ढूंढ रहा अस्पताल
अस्पताल भी राजा कपूर को खोज निकालने में हर तरह से नाकाम साबित हुआ है. जिसके बाद अस्पताल ओल्डएज होम ढूंढ रहा ताकि गीता को वहां शिफ्ट किया जा सके. राजा की मां की तबीतय भी लगभग ठीक हो चुकी है. लेकिन किसी के साथ ने होने के कारण उनको डिस्चार्ज नहीं किया जा रहा है.