Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गरीबों को फ्री में भरपेट खाना और कपड़े दान में देता है ये रेस्टोरेंट

गरीबों को फ्री में भरपेट खाना और कपड़े दान में देता है ये रेस्टोरेंट

सूरत के उधना का एक रेस्टोरेंट स्वादिस्ट पकवान के लिए नहीं बल्कि अपने नेक कार्यों के लिए चर्चा में है. उधना के गोरस नामक रेस्टोरेंट में गरीबों को मुफ्त में खाना के साथ-साथ पहनने के लिए कपड़ा भी दिया जाता है

Advertisement
  • May 25, 2017 5:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
सूरत: सूरत के उधना का एक रेस्टोरेंट स्वादिस्ट पकवान के लिए नहीं बल्कि अपने नेक कार्यों के लिए चर्चा में है. उधना के गोरस नामक रेस्टोरेंट में गरीबों को मुफ्त में खाना के साथ-साथ पहनने के लिए कपड़ा भी दिया जाता है. गरीबों को ध्यान में रखकर उठाए गए इस कदम की सराहना हर तरफ हो रही है.
 
सप्ताह में बुधवार का दिन गरीबों के लिए होता है जहां उनको भर पेट खाना के साथ-साथ जरूरतमंदों को जरूरी कपड़े दिए जाते हैं. बता दें कि 8 महीने पहले ही इस रेस्टोरेंट की नीव पड़ी थी. पिनो मेघजानी और उनके दो साथी अंकज कुमार सिंह और दिशुलाल चौधरी ने मिलकर इस रेस्टोरेंट की नींव रखी थी.
 
 
होटल शूरू करने से पहले ही ये तय कर लिया गया था कि सप्ताह में एक बार शहर के गरीब लोगों को मुफ्त में खाना खिलाया जाएगा. क्योंकि इस रेस्टोरेंट के संचालकों का ये कहना है कि लोगों की सेवा करने का मौका आसानी से नहीं मिलता है. इस रेस्टोरेंट में बुधवार के दिन भारी भीड़ देखने को मिलती है. जानकारी के मुताबिक लगभग 400 लोगों की भीड़ रेस्टोरेंट की प्रसिद्ध गोसर थाली खाने के लिए जमा होती है.
 
मुफ्त में दी जाती हैं ये चीजें
कहते हैं कि किसी भूखे को खाना खिलाना बहुत पुण्य का काम है लेकिन इस रेस्टोरेंट के संचालक गरीब लोगों को यहां सिर्फ खाना ही नहीं बल्कि कपड़े भी दान में देते हैं. रेस्टोरेंट संचालकों के अभियान के मुताबिक शहर से पुराने कपड़ों का इंतजाम कर रेस्टोरेंट में आने वाले गरीबों को बांटे जाते हैं.

Tags

Advertisement