Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Goa Board SSC result 2017: थोड़ी देर में घोषित होंगे नतीजे @gbshse.gov.in

Goa Board SSC result 2017: थोड़ी देर में घोषित होंगे नतीजे @gbshse.gov.in

गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन के 10वीं के रिजल्ट थोड़ी देर में घोषित किए जाएंगे. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर देख सकते हैं. गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं की परीक्षा अप्रैल में आयोजित कराईं थीं.

Advertisement
  • May 25, 2017 4:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पणजी : गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन के 10वीं के रिजल्ट थोड़ी देर में घोषित किए जाएंगे. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर देख सकते हैं. गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं की परीक्षा अप्रैल में आयोजित कराईं थीं. 
 
इस साल गोवा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 19358 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. जिनमें से 9828 छात्राएं और 9530 छात्र शामिल हैं. बोर्ड की परीक्षाएं मार्च और अप्रैल के बीच आयोजित की गईं थीं.
 
पिछले साल 2016 में कुल 20563 परीक्षार्थी 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. जिनमें से 89.52 प्रतिशत पास हुए थे. छात्राओं का पासिंग प्रतिशत 88 था जबकि 86 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.
 
कैसे देखें अपना रिजल्ट-
1- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in.  पर जाएं.
2- Goa Board  SSC class 10 exams results 2017 लिंक पर क्लिक करें.
3- जरुरी जानकारी भरें.
4-सब्मिट कर रिजल्ट प्रिंट करें.
 
इसके अलावा छात्र एसएमएस के माध्यम से भी रिजल्ट जान सकते हैं.
 
1- GOA10<space>Roll No. लिखकर 56263 पर भेज दें.
2- GOA10<space>Roll No. लिखकर 58888 पर भेज दें.
3- GOA10<space>Roll No. लिखकर 5676750 पर भेज दें.
 
गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन राज्य की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन कराता है. गोवा बोर्ड की स्थापना 1961 में हुई थी.

 

Tags

Advertisement