लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर, आजमगढ़ और कुशीनगर जाएंगे. वह कुशीनगर में विकास उत्थान की समीक्षा करेंगे. आजमगढ़ में विकास और कानून-व्यवस्था पर बैठक करेंगे और रात को गोरखपुर में रुकेंगे.
सीएम बनने के बाद योगी का यह पहला आजमगढ़ का दौरा है. सीएम के आने को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह और उम्मीदें हैं. उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ के कुशीनगर आगमन से पहले प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. कार्यक्रम स्थल को 16 ब्लॉक में बांटा गया है.
कुशीनगर में सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. कमिश्नर, आईजी, डीआईजी, डीएम ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया है. कार्यक्रम स्थल को 16 ब्लाक में बाटा गया है.
सीएम योगी कुशीनगर से आज से इंसेफ्लाइटिस मिटाने का अभियान शुरू करेंगे. यह अभियान 38 जिलों में चलेगा. 1998 में जैपनीज इंसेफ्लाइटिस के शिकार हो रहे पूर्वांचल के बच्चों की समस्या को सीएम योगी ने ही उठाया था और आज वह सीएम बनने के बाद इसके लिए अभियान की शुरुआत करेंगे. पहले यह अभियान 14 जिलों में 15 मई से शुरू किया जाना था, लेकिन अब इसे 38 जिलों में शुरू किया जा रहा है.