मुंबई : शीना बोरा मर्डर केस की जांच कर रहे पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर गनोरे की पत्नी की आज सुबह चाकू गोंदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. इंस्पेक्टर की पत्नी की लाश सांताक्रुज वेस्ट इलाके में उनके घर से मिली. हत्या के बाद से ही गनोरे का 24 साल का बेटा लापता है.
रिपोर्ट्स है कि गनोरे की पत्नी का शव उनके ही घर से मिला. उन्हें बेरहमी से मारा गया है. शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, लेकिन हत्या के बाद से ही गनोरे का बेटा और परिवार का ही एक और सदस्य लापता है. फोन भी स्विच ऑफ बता रहा है.
बता दें कि ज्ञानेश्वर खार पुलिस स्टेशन में तैनात हैं और इसी पुलिस स्टेशन में शीना बोरा मर्डर केस को दर्ज किया गया था. गनोरे इस मर्डर मिस्ट्री की जांच करने वाली टीम के महत्वपूर्ण सदस्य थे. इन्हीं की जांच के आधार पर इंद्राणी मुखर्जी को गिरफ्तार किया गया था. पत्नी की हत्या के बाद से गनोरे काफी सदमे में हैं.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की जांच की जा रही है, साथ बेटे पुलिस बेटे की भी तलाश कर रही है.
गनोरे कल सुबह 11 बजे अपने बेटे से मिले थे उसके बाद ऑफिस चले गए थे, यही इनकी आखिरी मुलाकात थी. उसके बाद ये देर रात जब घर आये तो पत्नी का मर्डर हुआ था, हत्या कितने बजे हुई और उस वक्त बेटा कहा था इसकी जांच की जा रही है.