सहारनपुर : उत्तर प्रदेश सहारनपुर में बसपा सुप्रीमो मायावती की सभा से लौटते हुए दलितों पर हमला हुआ है. एक गाड़ी में 5-6 दलित सवार होकर वापस जा रहे थे, तभी ठाकुरों ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में कई दलित घायल हो गए हैं. कुछ की हालत गंभीर है. इन लोगों पर तलवार और लठों से हमले किए गए. जबकि एक को गोली मारी गई है.
पिछले कई दिनों से ठाकुरों और दलितों के बीच हो रहे संघर्ष से सुलगता सहारनपुर मंगलवार को एक बार फिर हिंसा की चपेट में आ गया. ताजा हिंसा में पांच लोगों को तलवार से हमला करके घायल कर दिया गया है, जबकि एक व्यक्ति को गोली लगी है, जिससे माहौल एक बार फिर तनावपूर्ण हो गया है. घटना के बाद सहारनपुर के साथ ही आसपास के जिलों के अधिकांश थाना की फोर्स के साथ ही पीएसी को भी बुलाया गया है.
बताय़ा जा रहा है कि मायावती की रैली से लौटते गाड़ी में सवार लोगों को ठाकुरों ने नीचे उतारकर धारदार हथियारों से वार किया गया. जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए, दो लोगों को गोली लगी है, जिनमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के विरोध में पीड़ितों के परिजनों और अन्य लोगों ने जिला अस्पताल और कस्बा बड़गांव में जमकर हंगामा किया.
बता दें कि मायावती पांच मई को सहारनपुर जनपद के गांव शब्बीरपुर में ठाकुर और दलितों में हुए जातीय दंगे के बाद मंगलवार की शाम मायावती गांव शब्बीरपुर में पीड़ित दलितों का हाल जानने के लिए आई थी. मायावती शाम करीब साढ़े छह बजे गांव शब्बीरपुर से अपने दिल्ली आवास के लिए रवाना हो गई थीं.