Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उत्तराखंड: उत्तरकाशी में खाई में गिरी तीर्थयात्रियों से भरी बस, 22 की मौत

उत्तराखंड: उत्तरकाशी में खाई में गिरी तीर्थयात्रियों से भरी बस, 22 की मौत

उत्तराखंड के उत्तरकाशी से एक बड़े हादसे की खबर आई है. उत्तरकाशी के धारासू के नजदीक एक बस के तीर्थयात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई. इस घटना में अब तक 22 लोगों के मारे जाने की खबर है और 8 गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. बताया जा रहा है कि ये बस भागीरथी नदी में 150 फीट ऊपर चट्टान पर लटकी हुई है.

Advertisement
  • May 23, 2017 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी से एक बड़े हादसे की खबर आई है. उत्तरकाशी के धारासू के नजदीक एक बस के तीर्थयात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई. इस घटना में अब तक 22 लोगों के मारे जाने की खबर है और 8 गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. बताया जा रहा है कि ये बस भागीरथी नदी में 150 फीट ऊपर चट्टान पर लटकी हुई है. 

आईटीबीपी के सुरक्षा कर्मी बचाव अभियान में लगे हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने घायलों को अस्पताल भेज दिया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि उत्तरकाशी से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर सड़क के किनारे बस खाई में गर गई.
 
बताया जा रहा कि जो बस भागीरथी की खाई में गिरी है, वो तीर्थयात्रियों से भरी थी. ये सभी तीर्थयात्री मध्यप्रदेश के बताये जा रहे हैं. ये घटना आज शाम की है, जब सभी तीर्थयात्री गंगोत्री से वापस लौट रहे थे. 
 
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, आईटीबीपी की टीम अभी भी रेस्क्यू का काम कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि कुछ तीर्थयात्री भागीरथी नदी में बहकर लापता हो गये हैं. 
 
देर रात तक सुरक्षा बलों के जवान टॉर्च से तीर्थयात्रियों को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. 

Tags

Advertisement