मायावती के दौरे के बाद सहारनपुर में फिर उपद्रवी हुई भीड़, 6 घायल

मायावती के दौरे के कुछ देर बाद शब्बीरपुर से लौट रहे बीएसपी कार्यकर्ताओं की गांड़ी पर जाति विशेष के लोगों ने हमला कर दिया.

Advertisement
मायावती के दौरे के बाद सहारनपुर में फिर उपद्रवी हुई भीड़, 6 घायल

Admin

  • May 23, 2017 5:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
सहारनपुर: बीएसपी सुप्रीमो मायावती के दौरे के बाद सहारनपुर में फिर से हिंसा भड़कने की खबर है. मायावती के दौरे के कुछ देर बाद शब्बीरपुर से लौट रहे बीएसपी कार्यकर्ताओं की गांड़ी पर जाति विशेष के लोगों ने हमला कर दिया.
 
शब्बीरपुर गांव में एक बार फिर हिंसक भीड़ ने आगजनी की और जाति विशेष के लोगों के दर्जनभर घरों को आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि इस हमले में 6 लोग घायल हो गए हैं. जबकि एक अलग घटना में मायावती के कार्यक्रम से लौट रहे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई
 
इधर घटना की सूचना मिलते ही यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ तत्काल एक्शन में आ गए. सरकार ने उपद्रव भड़कने के बाद मेरठ जोन के एडीजी, मुजफ्फरनगर के एसएसपी को सहारनपुर भेज दिया है. इसके साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएसी और आरएएफ की टुकड़ियां रवाना की गई है. बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार और डीजीपी सुलखान सिंह को तलब कर उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी है.
 
मायावती ने दी थी चेतावनी
मायावती आज सहारनपुर दौरे पर थी. मायावती को किसी कारणवस बाई रोड ही सहारनपुर जाना पड़ा. मायावती दौरे से पहले राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो बाई रोड सराहनपुर जा रही हैं, कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी. सहारनपुर से मायावती के निकलने के बाद ही वहां भीड़ उपद्रवी हो गई.
 

Tags

Advertisement