अहमदाबाद : गुजरात सेकेंडरी एंड हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे घोषित कर दिए हैं. छात्र अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर देख सकते हैं. गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा examresults.net पर भी छात्र नतीजे देख सकते हैं.
GUJCET ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 12 मई को किया था. इस परीक्षा में करीब 2.6 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इससे पहले गुजरात बोर्ड ने 11 मई को 12वीं साइंस वर्ग का परिणाम घोषित किया था. गुजरात बोर्ड ने इंजीनियरिंग डिग्री और फॉर्मेसी में डिग्री, डिप्लोमा के लिए परीक्षा का आयोजन किया था.
कैसे देखें अपना रिजल्ट
1- सबसे पहले गुजरात सेकेंडरी एंड हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
2- GUJCET Result लिंक पर क्लिक करें.
3- अपने रजिस्ट्रेशन डिटेल के साथ अन्य जानकारियां भरें.
4- सब्मिट करें, आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
बता दें कि गुजरात बोर्ड 29 मई को 10 वीं के नतीजे घोषित करेगा.
क्या है GUJCET
गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) को गुजरात सेकेंडरी एंड हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड, गुजरात सरकार आयोजित कराता है.