Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Meghalaya Results 2017: थोड़ी देर में घोषित होंगे 10वीं और 12वीं (आर्ट वर्ग) के नतीजे

Meghalaya Results 2017: थोड़ी देर में घोषित होंगे 10वीं और 12वीं (आर्ट वर्ग) के नतीजे

मेघालय बोर्ड के 10वीं और 12वीं आर्ट्स विषय के नतीजे आज सुबह 10 बजे घोषित किए जाएंगे. स्टूडेंट अपना रिजल्ट मेघालय बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट mbose.in और megresults.nic.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं.

Advertisement
  • May 23, 2017 2:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : मेघालय बोर्ड के 10वीं और 12वीं आर्ट्स विषय के नतीजे आज सुबह 10 बजे घोषित किए जाएंगे. स्टूडेंट अपना रिजल्ट मेघालय बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट mbose.in और megresults.nic.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं. पिछले साल की अपेक्षा इस साल विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. आकड़ों के हिसाब से पिछले साल 21,183 छात्रों परीक्षा में शामिल हुए थे जबकि इस साल संख्या 26890 हो गया है. 
 
कैसे देखें अपना परीक्षा परिणाम-
-छात्रों को अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिए megresults.nic.in या फिर examresults.net/meghalaya पर जाना होगा.
– होम पेज पर MBOSE Results 2017 लिंक पर क्लिक करें.
– उसके बाद महत्वपूर्ण जानकारियां भरें.
-सब्मिट करें.
इतना करने के बाद आपका रिजल्ट सामने होगा. 
 
SMS से ऐसे जाने रिजल्ट
10 वीं के छात्र एसएमएस से भी रिजल्ट जान सकते हैं.
इसके लिए साइंस स्ट्रीम के छात्रों को MBOSE10A के बाद स्पेश देकर अपना रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेजना होगा.
 
 
12 वीं के छात्र एसएमएस से भी रिजल्ट जान सकते हैं.
इसके लिए कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों को MBOSE12A के बाद स्पेश देकर अपना रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेजना होगा. इसके अलावा MBOSE12A पर स्पेश देकर रोल नंबर लिखने के बाद 5676750 भेजना होगा. 
 
 
बता दें कि पिछले साल मेघालय बोर्ड का परिणाम 29 जून को घोषित किया गया था. जिसमें कला वर्ग के 21504, विज्ञान के 3650 और कॉमर्स के 2211 छात्रों ने हिस्सा लिया था.

Tags

Advertisement