Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 9 महीने की बच्ची के साथ डे-केयर में दर्दनाक हादसा, पिता भी रोने लगे

9 महीने की बच्ची के साथ डे-केयर में दर्दनाक हादसा, पिता भी रोने लगे

एक नौ महीने की बच्ची के साथ एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. ये घटना गुरग्राम की फेमस चाइल्ड डे-केयर आर्गेनाईजेशन की है जिसकी लाफरवाही की वजह से एक नौ महीने की बच्ची को अपनी अंगुली गंवानी पड़ी.

Advertisement
  • May 22, 2017 2:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गुरुग्राम: एक नौ महीने की बच्ची के साथ एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. ये घटना गुरुग्राम की फेमस चाइल्ड डे-केयर आर्गेनाइजेशन की है जिसकी लापरवाही की वजह से एक नौ महीने की बच्ची को अपनी अंगुली गंवानी पड़ी.
 
मेट्रो सिटी में घर में पति-पत्नी दोनों का जॉब करना आम बात है लेकिन जब आप ऑफिस से घर लौटे और अपने बच्चे का हाथ जख्मी देखे तो आपको कैसा लगेगा ? जी हां ऐसा ही कुछ हुआ गुरुग्राम में रहने वाले निखिल रस्तोगी के साथ निखिल रस्तोगी सिटी बैंक के नेशनल मार्केटिंग हेड हैं.
 
निखिल हर रोज की तरह ऑफिस जाते वक्त अपनी 9 महीने की बेटी को डे-केयर में छोड़ कर गए थे. लेकिन आने के बाद बच्ची के साथ अजीबोगरीब हादसा देख उनकी आंखों से आंसू छलक उठे. डे-केयर के स्टाफ की लापरवाही की वजह से बच्ची का अंगूठा जख्मी था लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह सिर्फ छोटा-मोटा हादसा नहीं था बल्कि इस हादसे में बच्ची का आधी अंगुली कट गई है.
 
बच्ची के पिता के मुताबिक Intellitots Daycare Centre में दो महीने पहले ही उन्होंने अपने बच्ची का ख्याल रखने के लिए एडमिशन करवाया था. क्योंकि इस डे-केयर संस्थान ने पूरा विश्वास दिलाया था कि बच्चों का ख्याल रखने के लिए यहां खास इंतजाम है बच्चा वहां पर पूरी तरह से महफूज है. इसलिए मैंने अपनी बेटी को वहां रखने का निर्णय किया.
 
15 दिन ही हुए थे कि अचानक डे-केयर वालों ने फोन किया और कहा कि बच्ची के हाथ में चोट लग गई जब मैंने अपनी बच्ची को देखा तो मैं हैरान हो गया. मेरी बच्ची की अंगुली आधी कट गई थी. वहां काम करने वाली मेड से मैंने पूछा कि यह कैसे हुआ तो उन्होंने बताया है कि जब वह मेरी बेटी का डायपर चेंज कर रही थी तभी अंगुली बॉथरूम के दरवाजे में फंस गई.
 
सुनिए एक पिता की आपबीती
पिता ने एक अंग्रेजी पॉर्टल में दिए इंटरव्यू मे कहा कि मैंने जैसे ही अपनी बेटी को देखा पूरी घटना मेरे आंख के सामने घूमने लगी. मैं यह सोचने लगा कि कितना दर्द झेलना पड़ा है मेरी बेटी को . फिलहाल मेरी बेटी का इलाज ‘मेदांता’ में चल रहा है. अभी तक दो बार सर्जरी हो चुकी है. इस पूरी घटना का जब सीसीटीवी फूटेज मांगा तो वह कहने लगे टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से फूटेज नहीं.
 
इस पूरी घटना पर IDC मैनेजमेंट ने बच्ची की परिवारवालों को हर तरह की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी. साथी IDC हेड पूजा गोयल ने एक अंग्रेजी पॉर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा कि हम 9 साल से इस संगठन में काम कर रहे हैं. और अभी तक ऐसी घटना कभी नहीं हुई है. लेकिन इसे हम अपनी लापरवाही स्वीकार करते हुए हमने बच्ची का पूरा इलाज करवाने में सहयोग देने की बात कही लेकिन बच्ची के परिवारवालों ने हमें कोई जवाब नहीं दिया. बता दें कि इस आर्गेनाइजेशन की हेड पूजा गोयल और शिवानी कपूर इस तरह की तीन कंपनी गुरुग्राम में चलाती हैं.
 
वहीं दूसरी तरफ बच्ची के माता-पिता इस डे-केयर के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर चुके हैं. साथ ही परिवारवालों की मांग है कि ऐसे लापरवाह डे-केयर के खिलाफ सख्त से सख्त कर्रवाई होनी चाहिए. और सरकार को इस तरह के मामलों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.
 

Tags

Advertisement