Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • वैष्णो देवी की यात्रा होगी आसान, पहली जून से मालवा एक्सप्रेस जाएगी कटड़ा तक

वैष्णो देवी की यात्रा होगी आसान, पहली जून से मालवा एक्सप्रेस जाएगी कटड़ा तक

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने एक बार फिर कदम उठाया है. इसके तहत उत्तर रेलवे ने रेल यात्रियों को आरामदायक सफर मुहैया करवाते हुए जम्मूतवी मालवा एक्सप्रेस का वैष्णों देवी कटड़ा तक विस्तार कर दिया है.

Advertisement
  • May 22, 2017 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इंदौर: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने एक बार फिर कदम उठाया है. इसके तहत उत्तर रेलवे ने रेल यात्रियों को आरामदायक सफर मुहैया करवाते हुए जम्मूतवी मालवा एक्सप्रेस का वैष्णों देवी कटड़ा तक विस्तार कर दिया है.
 
1 जून 2017 से जम्मूतवी मालवा एक्सप्रेस वैष्णोदेवी मंदिर कटड़ा तक जाएगी. इसके तहत गाड़ी संख्या 12919 इंदौर-जम्मूतवी-इंदौर मालवा एक्सप्रेस जम्मूतवी से शाम 4.25 बजे रवाना होकर उसी दिन शाम 6.25 बजे तक श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा पहुंचेगी. 
 
इसके बाद वापसी दिशा में 12920 जम्मूतवी-इंदौर मालवा एक्सप्रेस श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा से सुबह 6.45 बजे रवाना होगी और सुबह 8.35 बजे तक जम्मूतवी पहुंचेगी. इसके बाद जम्मूतवी से ये रेलगाड़ी सुबह 9.00 बजे अपनी आगे की यात्रा इंदौर के लिए रवाना होगी.
 
विस्तार किए गए रास्तों पर इंदौर-जम्मूतवी-इंदौर मालवा एक्सप्रेस बजाल्ता, सांगर, मनवाल, रामनगर, जेएंडके और उधमपुर स्टेशनों पर दोनों तरफ की यात्रा के दौरान ठहरेगी. अभी तक ये ट्रेन सिर्फ जम्मू तक ही जाती थी.
 
बता दें कि मालवा एक्सप्रेस इंदौर-जम्मूतवी के बीच सुपरफास्ट के रूप में और जम्मूतवी- श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा के बीच नॉन सुपरफास्ट के रूप में चलेगी. इसके अलावा उधमपुर-जम्मूतवी के बीच चलने वाली 54652 पैसेंजर रेलगाड़ी एक जून से रद्द रहेगी. जबकि इसकी वापसी ट्रेन संख्या 54653 जम्मूतवी-उधमपुर दो जून से रद्द रहेगी.

Tags

Advertisement