इलाहाबाद: योगी राज में गुंडाराज ने दस्तक दे दी है. यूपी में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिस पर विश्वास कर पाना मुश्किल होगा. इलाहाबाद के सिरसा में अपराधी ने एक व्यक्ति को इसलिए गोली मार दी क्योंकि वो उसे पहचानने से इनकार कर दिया.
बताया जा रहा है कि सिरसा निवासी नितिन मिश्रा खाना खाकर रात के करीब 10.30 बजे घर के बाहर टहल रहे थे. तभी अचानक वहां से एक इंडिका कार गुजरती है और फिर वापस आकर उनके सामने रूक जाती है. उस कार में से एक पवन नाम का शख्स उतरता है और नितिन से गाड़ी रोकने के इशारे पर बहस करने लगता है.
हालांकि, नितिन कहता है कि उसने गाड़ी को हाथ नहीं दी. मगर तभी पवन कहता है कि पहचानते हो मुझे? इस पर नितिन नहीं पहचानने का जवाब देता है. वो उसे पहचानने से इनकारकर देता है. ये बात अपराधी पवन को इतनी बुरी लगती है कि वो गुस्से से तिलमिला उठता है. वो गालियां देने लगता है. नितिन गालियों का विरोध करता है. बात इस कदर बढ़ जाती है कि पवन बंदूक निकालता है और 4 गोलियां नितिन को ठोक देता है.
बताया जा रहा है कि घायल नितिन को दो गोली दाहिने हाथ में लगी और एक गोली पेट को छूकर निकल गई. वहीं एक गोली बायें हाथ में लगी. ये घटना जिस जगह पर हुई है, वहां से सिरसा पुलिस चौकी महज 700 मीटर की दूरी पर है.
सूत्रों की मानें, तो अपराधी चार दिन से पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. इससे पहले भी ये अपराध कर चुका है और धारा 307 में जमानत पर रिहा है.
घायल के परिवार को लगातार धमकी मिल रही है. मगर पुलिस की सक्रियता नहीं दिख रही है. हालांकि, पुलिस ने ट्विटर पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.