मुंबई: पिज्जा डिलीवरी की तर्ज पर शहर में ड्रग्स सप्लाई करने वाले गिरोह के मुखिया को क्राइम ब्रांच ने अब्दुल गनी उर्फ पापा बकरी को गिरफ्तार किया है. पापा बकरी को एम डी ड्रग्स के डेढ़ लाख रुपयो के कन्साइनमेंट की डिलीवरी करते हुए रंगों हाथ पकड़ा गया गया है.
अब्दुल गनी काले कारोबार की दुनिया मे एक ऐसा नाम है जिसकी तलाश एन्टी नारकोटिक्स सेल को काफी दिनों से थी, लेकिन हमेशा पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो जाता था. इस बार उसकी हर चलाकी पर एंटी नारकोटिक्स की रणनीति भारी पड़ी और उसे रंगे हाथ दबोच लिया गया.
एन्टी नारकोटिक्स सेल की माने तो पठान गैंग का सरगना अब्दुल गनी बहुत यूनिक तरीके से अपने ड्रग्स कारोबार को ऑपरेट कर रहा था. यह गिरोह एजेंटो की सहायता से रोजाना 25-30 ड्रग्स के कन्साइनमेंट की सप्लाई पिज्जा डिलीवरी की तर्ज पर करता था. अगर डिलीवरी में देरी हुई तो कस्टमर को फ्री डिलीवरी की स्कीम भी रखी जाती थी.
दूसरी क्लास में फेल होकर पहले अंडरवर्ल्ड और फिर ड्रग्स के कारोबार से जुड़नेवाला अब्दुल गनी अपने कारोबार के ठिकानों के लिए धराशाही हुई बिल्डिंग्स या फिर ऐसी जर्जर इमारतों की तलाश करता था. ऐसी ही खंडहरों में उसका पूरा गिरोह रहता था. इस गिरोह के पास ड्रग्स सप्लाई करने वाले डिलीवरी ब्यॉज बाइक चलाने में पूरी तरह से एक्सपर्ट थे.
कई बार तो पुलिस भी उनको पकड़ने में नाकाम रही. इनके कस्टमर कॉलेज के स्टूडेंट और हाई प्रोफाइल फॅमिली के बच्चों सहित कई पब और प्राइवेट पार्टी ऑर्गनाइजर होते थे. एंटी नारकोटिक्स सेल के हत्थे चढ़ा गनी को कोर्ट ने 3 दिन की कस्टडी में भेज दिया है. जहां उससे पूछताछ की जा रही है.