नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने 13 नेताओं-अधिकारियों की सुरक्षा वापस लेने के फैसला लिया है. पुलिस ने इन सभी नेताओं की सुरक्षा हटाने का फैसला समीक्षा बैठक के बाद ली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन लोगों की सुरक्षा वापस ली गई है उसमें कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी के भी नेता शामिल हैं. जिनको एक्स और वाई कैटेगरी की सुरक्षा मुहईया कराई गई थी.
जिनकी सुरक्षा हटाई गई उनमें पहला नाम आम आदमी पार्टी के मंत्री इमरान हुसैन का है. इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी, बीजेपी सांसद रमेश कौशिक के साथ-साथ दिल्ली के दो प्रमुख सचिव पीके त्रिपाठी और केके शर्मा का नाम शामिल है. दिल्ली के पूर्व उप-राज्यपाल तेंजेंद्र खन्ना की भी सुरक्षा हटा दी गई है. दिल्ली पुलिस के पास ऐसे 84 लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, जिसमें अब 13 की कमी हो गई है.
ऐसे तय होती है सुरक्षा
दिल्ली पुलिस समय-समय पर कुछ नेताओं और अधिकारियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक करती है. जिसके बाद खतरे के हिसाब से पुलिस एक्स और वाई कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान करती है. इसमें दिल्ली पुलिस जवानों के साथ कमांडो भी नेताओं की सुरक्षा में लगे होते हैं. इसके बाद समय-समय पर बैठक कर इनके सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाती है.
हर श्रेणी में होते हैं इतने जवान
दिल्ली पुलिस एक्स और वाई सुरक्षा प्रदान करती है. जिसमें वाई श्रेणी की सुरक्षा में कुल 11 जवानों का दस्ता शामिल रहता है, जिसमें 1 या 2 कमांडो और पुलिस जवान शामिल होते हैं. जबकि एक्स श्रेणी की सुरक्षा में 2 या फिर 5 जवान शामिल रहते हैं. जबकि जेड प्लस सुरक्षा में 36 जवानों लगे होते हैं जिसमें 10 से अधिक तो कमांडो शामिल होते हैं.