May 22, 2017 11:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर: घाटी में एक क्रिकेट मैच शुरू होने से पहले पाक अधिकृत कश्मीर का राष्ट्रगान गाने का मामला सामने आया है. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में खेले गए क्रिकेट मुकाबले में पाक अधिकृत कश्मीर का राष्ट्रगान गाया गया. राष्ट्रगान गाने के साथ-साथ इसको फेसबुक पर लाइव भी किया है.
खबर है कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने नीले रंग की जर्सी पहन रखी थी जिसमें वह आजाद कश्मीर का राष्ट्रगान वतन हमारा, आजाद कश्मीर, गाते हुए नजर आए हैं. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. स्टेडियम में आजाद कश्मीर के राष्ट्रगान के अलावा वहां घाटी में मारे गए आतंकवादियों के बैनर और पोस्टर भी दिखाई दिए. टूर्नामेंट में आतंवादियों के नाम के अवॉर्ड बाटने की भी सूचना है.
इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच का आयोजन पुलवामा डिग्री कॉलेज के पास में खेला गया था. बता दे कि पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाने की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले कश्मीर के कंगन जिले में एक क्रिकटे मैच के दौरान पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाया गाय था. इस दौरान एक टीम के सभी खिलाड़ियों ने हरे रगं की जर्सी भी पहन रखी थी. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है.