नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है जिसमे एक शख्स ने पूरे परिवार की हत्या करने के बात पुलिस के सामने कबूली है.
यह मामला दिल्ली के बुराड़ी इलाके का है. यहां मुनव्वर नाम का प्रॉपर्टी डीलर जो बीएसपी से भी जुड़ा हुआ था उसकी शनिवार को उसी का बिजनेस पार्टनर बंटी हत्या कर दी है.
खबर के अनुसार मुनव्वर रेप के एक केस में जेल में बंद था और हाल ही में बंटी की मदद से वो पे रोल पर बाहर आया था, मुनव्वर का परिवार अप्रैल महीने से गायब था. जेल से बाहर आकर मुनव्वर अपने बिजनेस पार्टनर बंटी के साथ थाने जाकर मिसिंग शिकायत भी दर्ज कराता है. इसके बाद घर आकर बंटी और मुन्नवर में पैसो को लेकर विवाद हुआ. इसी दौरान बंटी ने मुन्नवर की गोली मारकर हत्या कर दी है.
हत्या करने के बाद बंटी पुलिस को फोन कर किसी के घायल होने की जानकारी देकर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस मे कॉल डिटेल्स और सर्विलांस के जरिए बंटी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद बंटी ने पुलिस के सामने चौकाने वाला खुलासा किया है.
बंटी ने बताया कि उसने मुन्नवर को 20 लाख रुपए दे रखे थे और प्रॉपर्टी विवाद के चकते उसने मुन्नवर की पत्नी और 4 बच्चों को भी मारकर अलग-अलग जगह दफना रखा है, जिसमे से दो बॉडी दिल्ली और दो बॉडी यूपी में ठिकाने लगाई है.
हालांकि पुलिस के मुताबिक बंटी बार बार ब्यान बदल रहा है कभी कहता है मुन्नवर का परिवार अपने आप चला गया कभी कहता है उसने मारा है. फ़िलहाल पुलिस बंटी को लेकर यूपी और दिल्ली में रेड कर रही है जहा वो लाश दफ़न्नाने का दावा कर रहा है.