Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लखनऊ: बाइक चलाने वालों सावधान! अब बगैर हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल

लखनऊ: बाइक चलाने वालों सावधान! अब बगैर हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल

योगीराज में एक के बाद एक नये प्रयोग देखने को मिल रहे हैं. इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस ने लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक करन के लिए सख्त और अनोखा तरीका अपनाया है. अब राजधानी में हेलमेट न पहनने वालों या फिर सीट बेल्ट न लगाने वालों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा.

Advertisement
  • May 21, 2017 4:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

लखनऊ: योगीराज में एक के बाद एक नये प्रयोग देखने को मिल रहे हैं. इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस ने लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक करन के लिए सख्त और अनोखा तरीका अपनाया है. अब राजधानी में हेलमेट न पहनने वालों या फिर सीट बेल्ट न लगाने वालों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा. 

लखनऊ में बाइकर्स और ड्राइवर्स पर सख्ती बरतने के उद्देश्य से लखनऊ SSP दीपक कुमार ने एक नया प्रयोग किया है. इस नये प्रयोग के मुताबिक, बिना हेलमेट के किसी भी पेट्रोल पंप पर से पेट्रोल नहीं मिल पायेगा.
 
बताया जा रहा है कि इस नये नियम को सोमवार से लखनऊ में लागू कर दिया जाएगा. इसके लिए पुलिस विभाग की तरफ से पूरी तरह से मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है. दीपक कुमार के मुताबिक, जो बाइक पर हेलमेट और गाड़ियों में सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करेंगे, उन्हें किसी भी पेट्रोल पंप पर फ्यूल नहीं मिल पाएगा. 
 
बताया जा रहा है कि इस नियम लागू करवाने के लिए बीते दिनों पेट्रोल पम्प असोसिएशन के लोगों के साथ पुलिस ने बैठक की, जिसके बाद इस नये नियम को लेकर फैसला लिया गया. एसएसपी का कहना है कि इन नियम पर नजर रखने के लिए सभी पेट्रोल पंप के सीसीटीवी पर नजर रखी जाएगी.

Tags

Advertisement