नई दिल्ली: सहारनपुर जल रहा है और उसको जलाने का आरोप है भीम आर्मी के चीफ एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ पर. जी हां जिस शख्स को पूरे सूबे की पुलिस तलाश रही है वो खुद को रावण कहलाना पसंद करता है. सहारनपुर की घटना के बाद भूसे में सुई की तरह गायब हो गए चंद्रशेखर आजाद रावण की पूरी सच्चाई सामने आ गई है.
क्यों हुआ महाबवाल ?
सहारनपुर में एक पक्ष ने महापंचायत बुलाई थी. लेकिन दूसरे पक्ष की तरह से आयोजित कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने महापंचायत की इजाजत नहीं दी. बावजूद इसके महापंचायत के लिए सैकड़ों लोग शहर के गांधी पार्क में इकट्ठा होने लगे. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो भीड़ की तरफ से पुलिस पर जबरदस्त पथराव शुरू हो गया.
ये तीन बड़ी घटनाएं
20 अप्रैल 2017, 5 मई 2017, 9 मई 2017 पिछले 20 दिनों में सहारनपुर में हिंसा की ये तीसरी बड़ी घटना है. सबसे पहले 20 अप्रैल को एक शोभायात्रा को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए थे. इसके बाद 5 मई को बड़गांव थाना के शब्बीरपुर गांव में डीजे बजाने को लेकर दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई थी. यहां फायरिंग में एक युवक की जान चली गई थी. जबकि 9 मई को एक बार फिर हिंसा भड़क गई.
वीडियो में देखें पूरा शो
View Comments
jai bheem jai bharat
jai bheem jai bharat