नई दिल्ली: आंखों में धूल झोंककर LPG सिलेंडर से खुलेआम चोरी हो रही है. चोरी का तरीका भी इतना नायाब है कि आम लोगों को समझना मुश्किल है, इस वायरल वीडियों में सिलेंडरों से भरी गाड़ी में एक शख्स है. जो ट्रॉली में ही किनारे में एक खाली सिलेंडर रखता है और भरे हुए सिलेंडर से बड़ी ही आसानी से गैस की हैराफेरी कर रहा है.
आम आदमी की सोच से बिल्कुल अलग अंदाज में. गाड़ी पर ही सिलेंडरों में हेरा फेरी हो रही है. वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति सबसे पहले एक सिलेंडर को किनारे लेटा देता है. साथ में दूसरे सिलेंडर को भी ठीक उसी तरह लेटा कर दोनों सिलेंडर के उपरी हिस्से को आपस में सटा देता है. इसके बाद जेब से कुछ निकालता है और दोनों सिलेंडरों के नॉब को एक दूसरे से जोड़ देता है.
बस और क्या कुछ मिनटों में किलो-दो किलो गैस की हेरा फेरी बड़े आसानी कर लेता है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा कि युवक कुछ देर बाद वेट मशीन से सिलेंडरों को तौलता भी है. काम भर गैस चोरी करने के बाद युवक बड़े ही फुर्तिले अंदाज में गैस की सील को भी ठीक कर देता है.
रोड किनारे ही ये युवक इतना आसानी से गैस की हेराफेरी कर ले रहा है जैसे इसका ये डेली का काम है. हालांकि गैस की चोरी कोई नई बात नहीं है लेकिन ऐसी चोरी रोकने के लिए ठोस कदम भी नहीं उठाए जाते. गैस चोरी करने वाले पूरी तरह से प्रोफेशनल होते हैं.
क्या कहता है कानून
कानून के हिसाब से अगर आपके सिलेंडर का वजन 14.2 किलोग्राम या सिलेंडर पर ब्लू बैंड में छपे वेट से कम है तो आप सिलेंडर लेने से इनकार कर सकते हैं. साथ में सिलेंडर में गैस चोरी कि शिकायत ग्राहक सेवा प्रकोष्ठ में शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं. उसके बाद ग्राहक सेवा प्रकोष्ठ शिकायत की जांच कर गैस वितरण एजेंसी पर फाइन के अलावा उसका रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर सकता है.