राजकोट : आपने कई बार देखा और सुना होगा कि सफाई का बीड़ा खुद जनता ने उठा लिया या जनता ने झाड़ू पकड़कर सड़क की सफाई कर डाली, लेकिन क्या आपने कभी ये नहीं सुना होगा कि किसी पार्षद ने गटर की सफाई की.
जी हां, आपको सुनने में थोड़ा अजीब जरूरी लग रहा होगा, लेकिन यही सच है. गुजरात के राजकोट के एक पार्षद को जनता ने गटर तक की सफाई करने पर मजबूर कर दिया. राजकोट के गोंडल में जनता ने पार्षद को इस कदर विवश कर दिया कि पार्षद को गटर की सफाई करनी पड़ गई.
नगर निगम के पार्षद पर जनता उस वक्त फूट पड़ी जब इलाके में गंदगी का स्तर सिर से ऊपर हो गया. जनता के गुस्से के आगे पार्षद को मजबूर होना पड़ा औऱ हाथ में झाड़ू पकड़ कर सफाई करनी पड़ी.
राजकोट से 40 किलोमीटर दूर स्थित गोंडल में कई महीनों से नगर निगम की ओर से सफाई नहीं कराई गई थी, जनता ने इस मामले को लेकर नगर निगम के दफ्तर के सामने कई बार गुहार भी लगाई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. जिसके बाद रविवार को जनता का गुस्सा पार्षद के ऊपर ही फूट पड़ा और पार्षद को सफाई के लिए झाड़ू उठानी पड़ गई.