अहमदाबाद : पाटीदार आंदोलन की आग थमने का नाम ही नहीं ले रही है, अब आंदोलन के प्रमुख हार्दिक पटेल ने आज अपने 50 सहयोगियों के साथ मिलकर बोटाद में मुंडन करवा लिया है. सरकार का विरोध करने के लिए हार्दिक पटेल ने यह नया रास्ता अपनाया है, बता दें कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुजरात यात्रा के ठीक एक दिन पहले मुंडन करवाकर विरोध जताया है.
गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसी बीच पाटीदार आंदोलन समिति ने भी अपना विरोध तेज कर दिया है. पाटीदार सामूहिक रूप से पीएम मोदी की गुजरात यात्रा का विरोध कर रहे हैं.
हार्दिक पटेल ने इस विरोध प्रदर्शन का पहले ही ऐलान कर दिया था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी सरकार ने पाटीदारों के साथ न्याय नहीं किया है, इसलिए वह आने वाले दिनों में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन करेंगे, वह गांव-गांव घूमकर पाटीदार युवाओं की फौज भी तैयार करेंगे.
बता दें कि पिछले महीने भी पीएम मोदी गुजरात यात्रा पर आए थे और बोटाद में ही उन्होंने सोनी योजना का लोकार्पण किया था. अब इस बार पीएम मोदी 22-23 मई को गुजरात दौरे पर रहेंगे.