अहमदाबाद : आज गांधीधाम डीआरआई ने 52 किलो स्मगलिंग का सोना पकडा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस सोने की कीमत 15 करोड़ बताई जा रही है. ये सोना परम इक्वीपमेन्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दुबई से मुन्द्रा पोर्ट पर इम्पोर्ट किया गया था. ये सोना एग इन्क्यूबेटर के फ्रेम में छुपाया गया था.
परम इक्वीपमेन्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी हरनेक सिंह नाम के व्यक्ति की है. इससे पहले डीआरआई ने इसी व्यक्ति का 44 किलो सोना भी पकडा था. हरनेक सिंह को दिल्ली डीआरआई ने 13 मई को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि हरनेक सिंह दुबई में अपने सम्पर्कों द्वारा इस तरह सोने की गैरकानूनी खेप मंगवाता था और हवाला के जरिए उसे पैसे पहुंचाता था. स्मगलिंग किए गए सोने की कीमत 15 करोड रुपए है.