Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • शादी के 3 महीने बाद दूल्हे को पता चला कि उसकी दुल्हन…

शादी के 3 महीने बाद दूल्हे को पता चला कि उसकी दुल्हन…

उत्तराखंड में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. खबरों के अनुसार एक पत्नी ने पति को शादी के 3 महीने बाद भी सुहागरात नहीं मनाने दिया. लेकिन जब पति ने जबर्दस्ती की तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई. शादी के तीन महीने बाद दूल्हे को पता चला कि उसकी शादी एक किन्नर से हुई है. अब मामला कोर्ट में पहुंच गया है.

Advertisement
  • May 21, 2017 5:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
उत्तरकाशी : उत्तराखंड में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. खबरों के अनुसार एक पत्नी ने पति को शादी के 3 महीने बाद भी सुहागरात नहीं मनाने दिया. लेकिन जब पति ने जबर्दस्ती की तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई. शादी के तीन महीने बाद दूल्हे को पता चला कि उसकी शादी एक किन्नर से हुई है. अब मामला कोर्ट में पहुंच गया है.
 
बताया जा रहा है कि शादी के बाद सुहागरात को दुल्हन ने देवता के नाम का बंधन बता कर दूल्हे को अपना शरीर तक नहीं छूने दिया था. तीन महीने इंतजार के बाद जब दूल्हे का धैर्य जबाव दे गया तो उसने अपनी दुल्हन के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी. उसे मालूम हुआ कि उसकी दुल्हन एक किन्नर है. 
 
अपनी कहानी खुद उत्तरकाशी के दीपक डोभाल ने इंडिया न्यूज को बताई है. दीपक ने इस मामले में प्राथमिकी थाना उत्तरकाशी और थाना धरासु में दी है. वही दुल्हन अंजलि नौटियाल ने अपने पति पर दैवी प्रकोप का असर बताया है. लोक निर्माण विभाग मे परिचालक के पद पर तैनात दीपक डोभाल ने बताया कि 2 – 3 फरवरी 2017 को उसकी शादी अंजलि से हुई थी शादी का पूरा खर्चा दूल्हा पक्ष ने ही उठाया था. शादी के बाद सुहाग रात को दुल्हन ने  देवता के बंधन का बहाना बनाकर उसे छूने नहीं दिया.
 
दीपक के अनुसार तीन महीने तक ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन उसका धैर्य जबाब दे गया तो उसने जबर्दस्ती की तो पता चला कि उसकी पत्नी एक किन्नर है. दीपक ने बताया कि उसकी पत्नी मे जनन अंग विकसित ही नहीं है. दीपक का आरोप है कि उसकी बात सुनकर दुल्हन पक्ष के लोग उसे मारने दौड़े और उसे ही भला बुरा कह रहे है. दीपक ने इस आशय कि रिपोर्ट थाना उत्तरकाशी और धरासु मे दी है.
 
वहीं इस बारे मे जब दुल्हन अंजलि से बात की गयी तो उसने अपने पति पर देवी देवताओ का प्रकोप बताया. उसने बताया कि देवी देवताओं के कहने पर ही उसने कुछ समय अस्पर्श का बंधन दिया था. अंजलि किन्नर होने के आरोप को सिरे से खारिज कर रही है उसने बताया कि उसकी तबीयत बहुत खराब है और उसे डॉ ने आराम करने कि सलाह दी है.

Tags

Advertisement