अमरावती: तीन तलाक के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू का बड़ा बयान आया है. अमरावती में एक सभा को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा कि मुस्लिम समुदाय अगर तीन तलाक की प्रथा को बदलने में असफल साबित हुआ तो सरकार इसके लिए ठोस कदम उठा सकती है. सरकार इस पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून भी बना सकती है.
नायडू ने कहा कि मुद्दे को देखना समाज पर निर्भर करता है और अच्छा होगा कि समाज खुद ही इस प्रथाओं को बदले दे. अन्यथा स्थिति आने पर सरकार को कानून लाना होगा. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा कि यह किसी के निजी मामले में हस्तक्षेप करना नहीं है बल्कि महिलाओं के लिए न्याय का सवाल है. देश की सभी महिलाओं को समान अधिकार होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- संघ के दो संगठनों के निशाने पर है चीन, इंद्रेश कुमार और गुरुमूर्ति के डायरेक्शन में हो रही घेरने की तैयारी
नायडू ने कहा कि हिंदू समाज में भी बाल विवाह, सती और दहेज प्रथा जैसी बुरी प्रथाओं को समाप्त करने के लिए कानून बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि बाल विवाह पर चर्चा की ओर से इसे प्रतिबंधित करने के लिए संसद में कानून पारित किया गया है. जबकि दूसरी प्रथा सती सहगमन जिसे हिंदू समाज ने ही कानून बनाकर इसे बंद किया.
प्राचीन समय में इस प्रथा के कारण पति की मौत के बाद पत्नी मौत को गले लगा लेती थी. जो कि अब पूरी तरह से बंद है. दहेज के लिए सरकार ने दहेज उन्मूलन कानून पारित किया गया है जिसे हिंदू समाज ने स्वीकार भी किया है. केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अमरावती दौरे पर थे
9 जनवरी 2022 को गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर पीएम मोदी ने…
उत्तर प्रदेश केबांदा जिले से ऐसे हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
IRCTC की ऐप और वेबसाइट गुरुवार को फिर डाउन हो गई। इसकी वजह से यात्रियों…
गुजरात के बाजीपुरा गांव के निवासी विपुल भाई पवार का परिवार हरिद्वार के संतमत घाट…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली…
लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों और श्रमिकों के मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद ने अपनी…