नई दिल्ली. बारिश के कारण उत्तर भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तबाही का मंजर है.
नई दिल्ली. बारिश के कारण उत्तर भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तबाही का मंजर है. यहां सड़कों पर जल-जमाव हो चुका है, नदियां उफान पर है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे तक उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बारिश होगी.
कुल्लू में बादल फटा
जम्मू-कश्मीर में तीन दिन पहले बादल फटने की घटना के बाद हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में शनिवार को बादल फटने से 3 मजदूर बह गए. बादल फटने से कई निजी और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है. हाईड्रो प्रोजेक्ट पर भी असर पड़ा है.