Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली की जनता पानी से त्रस्त, फूंका CM केजरीवाल का पुतला

दिल्ली की जनता पानी से त्रस्त, फूंका CM केजरीवाल का पुतला

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. जहां एक और कपिल मिश्रा ने 'आप' खिलाफ बगावत के सुर तेज कर रखे हैं वहीं दूसरी ओर दिल्ली की जनता भी केजरीवाल सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े करनी लगी है.

Advertisement
  • May 20, 2017 8:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. जहां एक और कपिल मिश्रा ने ‘आप’ खिलाफ बगावत के सुर तेज कर रखे हैं वहीं दूसरी ओर दिल्ली की जनता भी केजरीवाल सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े करनी लगी है. 
 
दरअसल, पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके मे स्थानीय लोगो ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंका. पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके मे स्थानीय लोगो ने अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंका है. इसके अलावा लोगों ने पानी की समस्या को लेकर इलाके के विधायक नितिन त्यागी के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की.
 
खबर के अनुसार दिल्ली के पाण्ड नगर इलाके में पिछले 2 महीने से पानी की किल्लत हो रही है. इलाके के लोगो का कहना है कि उन्होंने ‘आप’ पार्टी को वोट देकर जीत दिलवाया और हमे जीत के बदले विसावसघात मिल रहा है. वहीं इलाके के महिला का कहना है कि पानी के लिए पूरी रात जागना पड़ता है उसके बाद भी पानी नसीब नही होता है, ना इलाके के विधायक मिलते है न उनका कोई प्रतिनिधि मिलते हैं.

Tags

Advertisement