Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बांदा बस हादसे में जिंदा जले 4 यात्री, घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम योगी

बांदा बस हादसे में जिंदा जले 4 यात्री, घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के बांदा में शनिवार की सुबह बड़ा बस हादसा हो गया. यहां एक बस के ऊपर हाईटेंशन तार गिरने से बस जलकर खाक हो गई. इस हादसे में 4 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई तो वहीं 25 गंभीर रूप से घायल हैं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

Advertisement
  • May 20, 2017 6:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बांदा : उत्तर प्रदेश के बांदा में शनिवार की सुबह बड़ा बस हादसा हो गया. यहां एक बस के ऊपर हाईटेंशन तार गिरने से बस जलकर खाक हो गई. इस हादसे में 4 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई तो वहीं 25 गंभीर रूप से घायल हैं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
 
शनिवार की सुबह बांदा से एक बस हमीरपुर जा रही थी, तभी रोडवेज बस बिजली के पोल से टकरा कर खाई में पलट गई. खाई में गिरने के बाद बस के ऊपर हाईटेंशन तार गिर गया, जिसकी वजह से बस में भीषण आग लग गई और चार लोग जिंदा जल गए, तो वहीं 25 घायल हो गए. राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
 
 
घायलों से मिले सीएम योगी
बता दें कि आज ही राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ बांदा दौरे पर हैं. हादसे में घायल लोगों से मिलने खुद योगी आदित्यनाथ अस्पताल पहुंचे हैं. योगी ने बस हादसे का पूरा जायजा लिया और घायलों की हालत पर भी उन्होंने जायजा लिया.
 
पटना के मॉल में भी लगी भीषण आग
शनिवार की सुबह ही पटना के जीवी मॉल में भी भीषण आग लग गई. मॉल काफी घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित है. साथ ही मॉल के पास ही पेट्रोल पम्प भी है जो की बड़ी घटना को न्योता दे सकता था, हालांकि समय रहते ही दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. 

Tags

Advertisement