Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • एक्शन में योगी की यूपी पुलिस, साढ़े चार घंटे में ही संजय मित्तल को खोज निकाला

एक्शन में योगी की यूपी पुलिस, साढ़े चार घंटे में ही संजय मित्तल को खोज निकाला

यूपी के फिरोजाबाद से आज दोपहर में अपहरण किए गए शीशा व्यवसायी संजय मित्तल को पुलिस ने खोज निकाला है

Advertisement
  • May 19, 2017 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद से आज दोपहर में अपहरण किए गए शीशा व्यवसायी संजय मित्तल को पुलिस ने सकुशल खोज निकाला है. घटना के तुरंत बाद एक्शन में आई पुलिस ने साढ़े चार घंटे में ही संजय मित्तल को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया गया है. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने एक अपहरकर्ता को पिस्टल के साथ पकड़ा है.

बताया जा रहा है कि पुलिस संजय मित्तल से किसी अज्ञात स्थान पर पूछताछ कर रही है. बात दें कि अपहरकर्तओं ने शहर के नगला भाऊ चौराहे से कार चालक समेत संजय मित्तल को अगवा कर लिए थे. संजय उस वक्त ड्राइवर के साथ अपनी कार से फैक्ट्री जा रहे थे. तभी बाइक सवार बदमाश चौराहे में अपनी बाइक छोड़ मित्तल को इनोवा कार के साथ अपहरण कर लिए.

गाड़ी के गायब होते ही चोराहे पर हड़कम्प मच गया और काफी भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. यूपी पुलिस ने संजय मित्तल की सकुशल बरामदगी की खबर की पुष्टि कर दी है. यूपी पुलिस के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से भी इसकी जानकारी दी गई है

Tags

Advertisement