Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र: विशेष अधिवेशन कल से, किसान कर्जमाफी मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में शिवसेना

महाराष्ट्र: विशेष अधिवेशन कल से, किसान कर्जमाफी मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में शिवसेना

महाराष्ट्र में जीएसटी लागू करने के लिए विधानसभा का विशेष अधिवेशन 20 मई से शुरू होगा. सीएम देवेंद्र फडणवीस के लिए यह विशेष अधिवेशन मुश्किलों भरा हो सकता है.

Advertisement
  • May 19, 2017 3:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: महाराष्ट्र में जीएसटी लागू करने और अन्य मुद्दों को लेकर विधानसभा का विशेष अधिवेशन 20 मई से शुरू होगा. सीएम देवेंद्र फडणवीस के लिए यह विशेष अधिवेशन मुश्किलों भरा हो सकता है. क्योंकि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठकारे ने नासिक मे किसानों की कर्ज माफी को लेकर जिस तरह से भाजपा पर हमला बोला है और सरकार से अपना समर्थन वापस लेने धमकी दी है उससे साफ होता है की तीन दिनों तक चलने वाले विधानसभा विशेष सत्र काफी हंगामे दार होने वाला है.
 
बताया जा रहा है कि शिवसेना के विधायक किसानों के कर्ज माफी को लेकर विधानसभा भवन के साथ-साथ पूरे राज्य में मोर्चा निकालने की तैयारी में है. अगर शिवसेना फडणवीस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलती है तो राज्य सरकार के लिए मुश्किल हो जाएगी.
 
बता दें कि शिवसेना पहले भी सीएम फडणवीस से किसानों की कर्जमाफी की मांग कर चुकी है, लेकिन राज्य सरकार की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है. विधानसभा के इस विशेष सत्र का मुख्य उद्देश्य जीएसटी है. केंद्र अगले महिने पूरे देश में जीएसटी लागू करने की तैयारी में है, ऐसे में महाराष्ट्र सरकार को भी जीएसटी को लेकर कमर कस रही है. 

Tags

Advertisement